चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO का iQOO 15 जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए iQOO 13 की जगह लेगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite 2 दिया जा सकता है। Qualcomm के इस प्रोसेसर को अगले महीने पेश किया जा सकता है।
हाल ही में एक गेमिंग लाइवस्ट्रीम में Vivo के सब-ब्रांड iQOO के प्रोडक्ट मैनेजर, Galan V ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर अभिनेत्री Zhao Lusi की iQOO 15 का इस्तेमाल करते हुए फोटोज शेयर की थी। iQOO के Weibo पर एकाउंट से भी एक यूजर की पोस्ट को इस स्मार्टफोन का जिक्र करते हुए रीपोस्ट किया गया है। इससे iQOO 15 के चीन में जल्द लॉन्च का संकेत मिल रहा है। यह पहली बार नहीं है कि जब कंपनी ने iQOO 15 का जिक्र किया है। पिछले महीने iQOO ने बताया था कि ChinaJoy 2025 5v5 Honor of Kings टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले गेमर्स के पास iQOO 15 को इस्तेमाल करने का मौका होगा।
इस स्मार्टफोन को iQOO 15 Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6.85 इंच 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले और अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट वाले शुरुआती स्मार्टफोन्स में शामिल हो सकता है। पिछले वर्ष अक्टूबर में iQOO 13 को चीन में पेश किया गया था। भारत में इस स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले बेस मॉडल का प्राइस 54,999 रुपये का है।
iQOO 13 में 6.82 इंच 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में 16 तक GB और 512 GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा दिए गए हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। iQOO 13 की 6,000 mAh की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाल ही में iQOO ने Z10 Turbo+ 5G को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400+ दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 8,000 mAh की बैटरी 90 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
For the latest tech news and reviews, follow Gadgets 360 on X, Facebook, WhatsApp, Threads and Google News. For the latest videos on gadgets and tech, subscribe to our YouTube channel. If you want to know everything about top influencers, follow our in-house Who’sThat360 on Instagram and YouTube.
Smartphone, Processor, Sensor, Demand, Market, iQOO, Video, Specifications, Design, Vivo, iQOO 15 Launch, Gaming, Storage, Xiaomi, China, Social Media, Prices
Oppo Enco Buds 3 Pro Launched in India With Up to 54 Hours of Total Battery Life: Price, Specifications